सजावटी स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता पर उठा सवालिया निशान;क्षेत्रवासियों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Rishikesh

*भाजपा राज में गुणवत्ता को ताक पर रख कर किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य:राकेश सिंह

ऋषिकेश। ओ०एन०जी०सी० के सहयोग से “पल फाउण्डेशन” द्वारा प्रगति विहार एवं बाईपास मार्ग पर लगाई गई सजावटी स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता व इसमें की गई लापरवाही को लेकर क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अभियंता डीपी उनियाल के माध्यम से एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर समस्याओं को अनसुना करने का आरोप भी लगाया।

नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रगति विहार के निवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र व बाईपास मार्ग पर “पल फाउण्डेशन” ने ओ०एन०जी०सी० की सहायता से जो सजावटी स्ट्रीट लाईटें लगायी थी,उसमे घटिया स्तर का निर्माण कार्य किया गया है, जिससे भविष्य में कभी भी भारी जानमाल का नुकसान हो सकता। बताया गया है कि इस कार्य को करने के लिए जिस संस्था ने जिस जगह भूमिगत बिजली केबिल बिछाई है वह सिर्फ 4 ईंच खुदाई पर है जो कि इनके अनुबन्ध के अनुरूप नहीं है। इसके अलावा जिस पिलर पर पोल खड़ा है यह बहुत घटिया गुणवत्ता के साथ बनाया गया है जो कभी भी गिर सकता है। इतना ही नहीं जगह-जगह पर बिजली की केबिल खुले छोड़ दिए गए जिससे भविष्य में कभी भी करंट फ़ैल सकता है। 

वहीं प्रगति विहार कॉलोनी के अन्दर पानी की पाईप लाईन के ठीक ऊपर अपनी बिजली की केबिल डाली गयी है जिस कारण कभी भी करंट फैल सकता है। साथ ही स्ट्रीट लाईट पोल टेड़े मेडे लगाये गयें हैं जो कई जगहों पर झुकने शुरू हो गये हैं। 

क्षेत्रवासियों ने बताया कि बार-बार फोन करने पर भी इनके अधिकारी कर्मचारी फोन नहीं उठाते और अगर गलती से फोन रिसीव भी हो जाए तो उसे अनसुना कर देते हैं। 

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा राज में गुणवत्ता को ताक पर रख कर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि निश्चित रूप से किसी भ्रष्टाचार कि तरफ इशारा करता है जिस पर अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे है।

ज्ञापन देने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंन्द्र रमोला, दीप शर्मा, महंत विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, मदन मोहन शर्मा, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, संजय नेगी, संजय शर्मा, सहदेव सिंह राठौर, ममता रमोला, प्रवीण जाटव, मनीष जाटव, राजेश शर्मा, करमचंद, कमल सिंह, ओम सिंह पवार, आदित्य झा, सचिन शर्मा, गौरव अग्रवाल आदि कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *