बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। राशन डीलरो की मनमानी व लगातार मिल रही शिकायतों पर आज नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने ज्वालापुर के एक राशन डीलर पर छापे की कार्रवाई की। इस दौरान दुकान में भारी अनियमितताएं मिली। जिसके बाद उक्त राशन डीलर का स्टॉक सील कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक राशन की दुकानों पर मनमाने ढंग से काम करने व उनके खिलाफ मिल थी शिकायतों को जांचने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान सोमवर को मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर स्थित राशन डीलर मै० सतेन्द्र कुमार की दुकान पर पहुंची। लेकिन दुकान बंद मिली,जिस पर राशन डीलर को मौके पर बुलाया गया। जांच में स्टॉक पंजिका से मिलान करने पर दुकान में 161 कट्टे चावल तथा 3 कट्टे गेहूं ज्यादा मिले। जिसका राशन डीलर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद खाद्यान्न एवं स्टॉक पंजिका/अभिलेखों को जब्त कर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को सौंप दिया गया।