रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। सावन महीने में चलने वाली कावड़ यात्रा शुरू हुए आठ दिन हो गए हैं। बावजूद इसके कावडि़यों के लिए की जाने वाली तमाम जरूरत वाली व्यवस्थाएं अभी तक पूरी होती दिखाई नहीं दे रही हैं। लक्सर में एसएसपी रेलवे ददन पाल और एसपी रेलवे अरुणा भारती ने लक्सर और रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को परखा। रेलवे एसएसपी ददन पाल ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। बता दे, पिछले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार को कांवड़ मेले की सुरक्षा से संबंधित एक गोपनीय जानकारी दी थी। गृह मंत्रालय के अलर्ट जारी करने के बाद कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया है। हरकी पैड़ी, कांवड़ पटरी, पार्किंग, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन समेत तमाम जगहों पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अब कांवड़ मेले के दौरान ट्रेनों में भी भीड़ का दबाव बढ़ने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *