उज्जैन मंे आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कोविड क्वीज मंे रक्षित को मिली सफलता

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के छात्र रक्षित चौहान ने मध्य प्रदेश में आयोजित इन्टरनेशनल कोविड अवेयरनेस क्वीज मंे सफलता प्राप्त करते हुए उत्तराखंड प्रदेश का मान बढ़ाया है। गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत बीपीईएस प्रथम वर्ष के छात्र रक्षित चौहान ने उज्जैन मे ंकोविड महामारी पर आयोजित इन्टरनेशनल कोविड अवेयरनेस क्वीज में भाग लेकर सफलता अर्जित की है।
आयोजन मण्डल की संयोजिका डॉ. लीना लखानी ने ई.मेल के माध्यम से भेजे अपने बधाई संदेश तथा प्रमाण पत्र में इस बात की पुष्टि की है। मध्य प्रदेश के उज्जैन मे इन्टरनेशनल कोविड अवेयरनेस क्वीज का आयोजन राजकीय बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जन्तु तथा बायोटेक्निलॉजी विभाग द्वारा 18 मई को किया गया था। जिसमंे देश-विदेश की शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागी छात्रों से ऑनलाईन क्वीज में एक प्रारूप पर प्रश्न पूछे गए थे। जिनमें रक्षित चौहान ने क्वीज के प्रश्नों का आत्म विश्वास के साथ उत्तर देते हुए यह सफलता प्राप्त की है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री, कुलसचिव प्रो. दिनेश भट्ट तथा डीन छात्र कल्याण प्रो. आरकेएस डागर ने रक्षित चौहान को इस उपलब्धि पर फोन से बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *