गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के एक डांस क्लास संचालक को पुलिस ने नाबालिक व उसकी सहेली से दुष्कर्म, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए आशीष सिंह उर्फ आशु पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र सिंह निवासी गोविंदपुरी के खिलाफ अपनी नाबालिक बेटी व उसकी सहेली से दुष्कर्म कर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गोविंदपुरी घाट ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।