38वे राष्ट्रीय खेलों को लेकर सीडीओ ने की समीक्षा बैठक

Haridwar

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। 38वे राष्ट्रीय खेलों को लेकर जनपद में होने वाले इवेंट्स की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जिला सभागार में एक समीक्षा बैठक की।

बैठक में सीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य को पहली बार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की मेज़बानी मिली है। कहा कि 38वे राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जनपद में होने वाले सभी आयोजनों को यादगार बनाने के लिए सभी संबधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें।

खेलों की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि 25 जनवरी तक सभी तैयारियां अवश्य पूर्ण कर ली जाएं। सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाए समय से कर ली जाए तथा संयुक्त निरीक्षण कर ट्रैफिक व सिक्योरिटी प्लान बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि गेम्स के दौरान यातायात व्यस्था में किसी भी प्रकार कि समस्या न हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम हों।

आयोजन के दौरान लगने वाले मोबाइल टॉयलेट्स की प्रतिदिन सफाई कराने के निर्देश जल संस्थान के अभियंताओं को दिए। सभी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स को सही से संपन्न कराया जिससे कि दुबारा भी नेशनल गेम्स की मेजबानी का मौका राज्य को मिल सके। इस दौरान बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर सीडीओ ने जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग, जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी पांडेय, सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार दयाल, अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *