उत्तराखंड अपडेट
ऋषिकेश की नगर निगम सीट की मतगणना के ताज़ा अपडेट के मुताबिक अब तक की गिनती में मेयर सीट पर भाजपा के शंभू पासवान 9882 वोट लेकर पहले स्थान पर चल रहे है। दूसरे नम्बर पर निर्दलीय दिनेश चंद को 4836 वोट मिले जबकि कांग्रेस के दीपक प्रताप जाटव 4218 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है। वहीं यूकेडी से महेंद्र सिंह को अभी तक मात्र 236 वोट मिले।