ज्वालापुर में महिला को सम्मोहित कर सोने के कंगन लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार;बाकी की तलाश जारी

Crime

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। ज्वालापुर में एक महिला को सम्मोहित कर कीमती सोने के कंगन लूट लिए गए। मामले में पुलिस ने गैंग के एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ में आए आरोपी के पास से करीब दस हजार की नगदी बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

पुलिस के मुताबिक बीती 3 मई को ज्ञान देवी मेहता पत्नी लक्ष्मण दास मेहता निवासी जगदीश नगर, ज्वालापुर को 2 अज्ञात बाईक सवार युवकों ने सम्मोहित कर 04 सोने के कंगन उतरवा लिए और फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़िता ने ज्वालापुर पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान पुलिस को घटना में हरियाणा के एक गैंग का पता चला।

एसएसपी के निर्देश पर घटना में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के एक टीम बनकर हरियाणा रवाना की गई। जहां गहन पूछताछ व मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने एक आरोपी कुलदीप पुत्र सोनी उर्फ बजीरा निवासी इंदिरा कॉलोनी, रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद। घटना में शामिल उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *