रोहन सहगल ने मजदूर परिवारों को राशन वितरित किया

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन होने से मजदूर परिवारों की रोजी रोटी पर गहरा संकट आ गया है। जिसकी वजह से उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी चरण में सर्व सेवा संगठन समिति के तत्वाधान में सहगल पेट्रोल पंप के संचालक व सांसद प्रतिनिधि युवा कल्याण, खेल एवं आईटी श्री रोहन सहगल ने जरूरतमंद मजदूर परिवारों को राशन वितरित किया।
रोहन सहगल ने कहा कि आज विश्वव्यापी संकट की घड़ी में यह भारतीय सभ्यता ही है जो सभी लोगों की रग-रग में बह रही है जिसके परिणामस्वरूप आज हर व्यक्ति दूसरे की मदद को तैयार खड़ा है। विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व समाजसेवी आज अक्षम लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं और ये ही समय भी है। इस दौरान रोहन ने सभी लोगों को खुद को घरों में रखने बेवजह बाहर न निकलने और हाथों को समय-समय पर धोकर सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने सभी को मास्क अवश्य रूप से पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर इशांत उपाध्याय, आशीष जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *