सड़कें शीघ्र ठीक ना हुई तो व्यापारी करेंगे उग्र आंदोलनः संजीव

Business Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। हरकी पैड़ी स्थित महानगर कार्यालय पर व्यापार मण्डल की एक बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने सरकार से शहर की सड़कें शीघ्र ठीक ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। व्यापारियों ने कोरोना के कारण चैपट हो चुके व्यवसाय के कारण व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि कुम्भ मेला अब नजदीक आ गया है और शहर की हालत किसी जंगलजैसी बनी हुई है। शहर की सड़के खुदी हैं और गड्ढों से शहर का बुरा हाल है। ऐसे में आने वाले यात्रियों और शहर के आम जनमानस से लेकर व्यापारी तक का बुरा हाल है। सड़कों में गड्ढों के कारण रोज ही शहरवासी चोटिल हो रहे हैं। सरकार को कंुभ को देखते हुए कार्य बहुत तेजी से कार्य कराने चाहिए, वरना व्यापारी आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। चैधरी ने कहा की सरकार व्यापारियों की आर्थिक सहायता करे। हरिद्वार के बाजारांे में अभी तक ताले लगे हुए हंै। व्यापारी की हालत खराब हो चुकी है।
महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट व महामंत्री सुमित अरोडा ने कहा की व्यापारी को अपनी दुकान तक आने मे और घर जाने में एक युद्ध जैसा लड़ना पड़ता है। क्योंकि सड़कों की हालत इतनी खराब है की इन पर चलना भी दूभर है। जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोरा, महानगर उपाध्यक्ष दीपक गोनियाल ने कहाकि सरकार को व्यापारी वर्ग की तत्काल आर्थिक सहायता करनी चाहिए। क्योंकि अब व्यापारी आत्महत्या करने की हालत में पहुंच गया है।
इस अवसर पर पूर्व युवा शहर अध्यक्ष विशाल मूर्ति भट्ट, महानगर उपाध्यक्ष प्रणय पचभैया, पूर्व शहर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, सुधीश शर्मा व प्रवीण शर्मा आदि व्यापारी उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *