व्यापारियों का अहित करने वाले खुद व्यापारी नेताः चैधरी

Business Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी की नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा सुभाष नगर पहुंची। जहां स्थानीय व्यापारी ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली पानी के बिल और स्कूलों की फीस माफी की मांग को ले कर ये यात्रा चल रही है।
इस दौरान व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहाकि व्यापारियों की मांगे ना माने जाने का प्रमुख कारण आज खुद व्यापारी है। क्योंकि अपने बीच नेताआंे के चहेतों को नहीं पहचान रहे हैं। ये लोग सरकार या किसी पार्टी की विचार धारा को फैला कर व्यापारियों को गुमराह कर रहे हैं और सरकार की व्यापारी विरोधी नीति को मानने के लिए तैयार करते हैं। जिसके चलते आज व्यापारी की सुध तक लेने को सरकार तैयार नहीं है। परन्तु अब व्यापारियों के हक की लड़ाई के लिए प्रदेश व्यापार मण्डल सड़क पर आ गया है और व्यापारियों के मिल रहे अपार प्रेम और समर्थन से ये साबित हो गया है की व्यापारियों ने प्रदेश व्यापार मण्डल को एक मात्र अपना सगठन मान लिया है। उन्होंने कहाकि जब तक व्यापारियों को उनका हक मिल नहीं जाता है आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
जिला उपाध्यक्ष कुलवंत चड्ढा व वीरेंद्र शर्मा ने कहाकि सभी मांगे पूरी ना हुई तो व्यापारी सड़क पर आ जाएगा। साथ ही उन्होंने सुभाष नगर को कुम्भ मेला क्षेत्र में शामिल करने की मांग भी की।
महानगर संगठन मंत्री दीपक नेगी व रानीपुर विधान सभा सचिव राजेश कुमार ने कहाकि जब हमारे परिवारों में खाने तक के लाले पड़े हैं तो हम इतने बड़े बड़े बिल कहा से जमा करेंगे। महानगर संगठन मंत्री राजीव शर्मा व शिवदत्त शर्मा ने मांगे ना माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी ।
सत्याग्रह यात्रा में जगदीश पंवार, अशोक उपाध्याय, दिग्विजय यादव, आकाश सैनी, रोहित चैहान, जगदीश रावत, जगमोहन रावत, बाबूराम, उमेश ठाकुर, भारत शर्मा, वशीम खान, विशाल शर्मा, मनोज भण्डारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *