मंत्री मदन कौशिक के विकास को ढूंढने निकले कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रह्मचारी एवं मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता कैबिनेट मदन कौशिक द्वारा कराए गए विकास कार्यों को ढूंढने के लिए निकले। मदन कौशिक द्वारा ढाई साल पहले नगर निगम के नय भवन निर्माण के लिये किये गए शिलान्यास स्थल पर पहुंचकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मदन कौशिक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने टार्च लेकर निगम के आसपास मदन कौशिक द्वारा कराए गए विकास कार्यों को ढूढ़ा।
इस मौके पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहाकि शहर के सारे ठेके चाहे वो जिओ लाईन का हो या भूमिगत बिजली लाइन का हो अन्य सभी मंत्री के भाई भतीजे कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के चलते विकास पूरी तरह से ठप हो गया है और आरोप मेयर अनीता शर्मा पर लगाए जा रहे हैं। जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
विदित हो कि जियो की केबल डालने के लिए सड़क खुदाई में भाजपा ने मेयर अनीता शर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।
प्रदर्शन के दौरान मेयर अनीता शर्मा ने कहाकि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ढाई साल पहले नगर निगम भवन का शिलान्यास किया था जिसका कहीं कोई अता पता नहीं है। नगर निगम का पुराना भवन जर्जर अवस्था में है। जिसमें काम करना बहुत मुश्किल हो गया है। मदन कौशिक निगम के कार्यों में सहयोग करने के बदले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं।
बता दें कि पूर्व में मदन कौशिक के सामने विधायक का चुनाव लड़ चुके सतपाल ब्रह्मचारी अब पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुके हैं। जिसके चलते वे समस्याओं के प्रति आक्रामक रूख अख्तियार किए हुए हैं।
इस अवसर पर विमला पाण्डेय, मनीष कर्णवाल, हिमांशु बहुगुणा, नीतू बिष्ट, प्रेम शर्मा, बीना कपूर, नीरव साहू, संतोष चैहान, नितिन तेश्वर, रवि बहादुर, सविता सिंह, राजीव भार्गव, महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, आकाश भाटी, रवि कश्यप, विशाल गोस्वामी आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *