गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। एचआरडीए एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स द्वारा प्ले टू राईज छात्रवृत्ति योजना के तहत विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण हेतु चयनित सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। बच्चों का यह चयन ट्रायल के बाद किया गया। जिनमें 25 बच्चों का चयन हुआ।
सोमवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्ले टू राईज छात्रवृत्ति योजना के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के उन 25 बच्चों को प्रमाणपत्र दिए गए, जिनका बीते रविवार को हुई ट्रायल प्रक्रिया के बाद चयन किया गया था। इनमें 14 से 17 आयु वर्ग में 10 बच्चो का क्रिकेट, 10 बच्चों का बैडमिंटन व 5 बच्चों का फुटबाल कर लिए चयन हुआ था। अब इन बच्चों की खेल प्रतिभा को बेहतर खेल प्रशिक्षको की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में हरिद्वार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव इंद्रमोहन ब्रथवाल, हरिराम इंटर कालेज के प्राचार्य अरविंद शर्मा व पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज प्रतिनिधि एस एच सिंह मौजूद रहे।
इस अवसर पर हरिराम इंटर कालेज के प्राचार्य अरविंद शर्मा ने चयनित बच्चों से कहा कि वह भाग्यशाली है कि उनका इस खेल संस्थान में प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ है। जहां एक अच्छे वातावरण के साथ ही आपको अच्छे प्रशिक्षक भी मिलेंगे। यहां से प्रशिक्षण लेकर आप अपनी लगन मेहनत से खेल में उच्च मुकाम हासिल कर सकते है। जिला क्रिकेट सचिव इंद्रमोहन ब्रथवाल ने भी चयनित बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।