साहब हमारी रामलीला कमेटी को राजनीतिकरण से बचाओ;एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Rishikesh

बद्रीविशाल ब्यूरो

ऋषिकेश। अब तक आपने भवनों, दुकानों व मंदिरों आदि पर कब्जे की खबरें सुनी होगी लेकिन योगनगरी ऋषिकेश में रामलीला कमेटी पर ही दूसरे गुट द्वारा कब्जा करने का आरोप लगा। इस बाबत श्री बनखंडी रामलीला कमेटी से जुड़े कई सदस्यों व कलाकारों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर रामलीला कमेटी का राजनीतिकरण होने से बचाने की गुहार लगाई।

उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि श्री बनखंडी रामलीला कमेटी कई वर्षों से पुरानी रजिस्टर्ड संस्था है। आरोप है कि कुछ लोग उक्त संस्था पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर मनमाने तरीको से कार्य कर रहे है। जबकि पूर्व से ही संस्था से जुड़े पुराने युवा व बुजुर्ग उक्त रामलीला में कार्यक्रम को करवाने में सहयोग करते आ रहे है जों की संस्था के सदस्य है।

बताया गया कि पिछले 10 वर्षों से हम चुनाव करना चाहते है, संस्था के आय व्यय का खर्च सदस्यों द्वारा माँगा जाता है तो राजनीति से जुड़े लोग उनकी आवाज को दबाने का कार्य करते है और उन्हें क़ानूनी कार्यवाही की धमकी देते है। लेकिन इस वर्ष भी जब चुनाव कराने की मांग की गई और पुराने वर्ष के आय व्यय का हिसाब माँगा गया तो जों संस्था से जुड़े कलाकार है और सदस्य है उनको बहार कर दिया गया।

ज्ञापन देने वालों में अभिनव पाल, संदीप त्यागी,मदन कुमार शर्मा, सुशील पाल, आयुष शर्मा, अंकुश मौर्य, अजय राजभर, शिव सिंह तोमर, तुसार अरोड़ा, पीयूष पाल, देव पाल, अश्वनी जयसवाल, योगेश कालरा, मनोज पाल, सिद्धार्थ चौधरी, अंकुश चौधरी आदि संस्था से जुड़े कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *