हरिद्वार। गणेश महोत्सव के दौरान मारपीट व फायरिंग करने क मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने बैंगन गैंग के सरगना समेत छह आरोपितो ंको गिरफ्तार किया है। पुलिस गैंग के अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पूर्व मंे भी मुकदमें दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक 5 सितम्बर को नगर कोतवाली क्षेत्र में गणेश महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और तमंचे से फायर कर बैंगन गैंग के सदस्यों ने सनसनी फैला दी थी। इस मामले में पुलिस ने अभिषेक मेहता पुत्र राम बदन निवासी दुर्गा नगर भूपतवाला हरिद्वार द्वारा गणेश विसर्जन महोत्सव के दौरान मारपीट व फायर करने के संबंध में आरोपित जतिन उर्फ सुजल, हेमंत, प्रभात उर्फ मोहीना, आयुष क्षेत्री, आकाश, अनिराज, अमन, आशीष व तुषार के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गयीं।
कोतवाली नगर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सूचना पर पुलिस ने वांछित 06 आरोपितों आयुश क्षेत्री, जतिन ऊर्फ सूजल, आकाश ऊर्फ लंकेश, आशीष, तुषार रावत व हेमन्त को हिल बाईपास फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित आयुश क्षेत्री से तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी बैंगन गैंग के सदस्य हैं, जिनका सरगना जतिन उर्फ सूचल पूर्व में पुलिस पर फायरिंग करने व रामलीला में मारपीट मामले में जेल जा चुका है।
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते आयुश क्षेत्री निवासी गौसाई गली निकट होली चौक खडखडी थाना कोतवाली नगर उम्र 21 वर्ष, जतिन ऊर्फ सूजल निवासी पत्ते वाली गली थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 18 वर्ष, आकाश ऊर्फ लंकेश निवासी प्राईवेट गली खडखडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष, आशीष निवासी रामगढ खडखडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 18 वर्ष, तुषार रावत निवासी नींबू का घेर नियर विष्णु घाट थाना कोतावाली नगर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष व हेमन्त निवासी पत्ते वाली गली खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष बताए गए हैं।
आरोपित जतिन उर्फ सूजल पर तीन, आरोपित आयुश क्षेत्री पर दो, आरोपित हेमन्त पर दो व आरोपित आकाश ऊर्फ लंकेश, तुषार रावत व आशीष पर एक-एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए सभी का चालान कर दिया है।