बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ऊर्जा संरक्षण पर आधारित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में ज्वालापुर के सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार बच्चों ने पुरस्कार जीते। प्रतियोगिता में प्रदेश के 304 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था।
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के तत्वावधान में टीएचडीसी द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण पर आधारित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर के 304 विद्यालयों के कुल 1,80,611 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जिसमें अकेले ज्वालापुर के सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार बच्चों ने पुरस्कार जीते। विजेताओं में ग्रुप ए से सेंट मैरी स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा क्रिस्टीना ने प्रथम स्थान (50,000 रूपए) प्राप्त किया जबकि स्कूल के ही अन्य विजेता बच्चों वर्णिका चंचल, देव सिंह और वर्णिका पवार ने क्रमश तृतीय स्थान (7,500 रुपये) प्राप्त किया।