बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आन्नेकी-हेत्तमपुर में पथरी रोह नदी पर प्रस्तावित 3 किमी लंबे पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो चला है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 38.93 करोड़ रुपए भी स्वीकृत कर दिए गए।

गौरतलब है कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 2 वर्ष पूर्व बरसात के कारण पुल के पिलर बैठने से कई दिनों तक अन्य क्षेत्रों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूटा रहा। जिसके बाद से ही क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने नए पुल के निर्माण को लेकर लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा। इसको लेकर वह सीएम धामी व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस कार्य के लिए लगातार प्रयासरत रहे। अब चूंकि इसकी स्वीकृति मिल गई तो इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों की कड़ी में क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद का आभार प्रकट किया। साथ ही इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय जनता को भी बधाई दी।