पथरी पुलिस ने चौपाल लगाकर क्षेत्रवासियों को किया जागरूक

Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने ग्राम चांदपुर में चौपाल लगाकर गांव के लोगों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए इससे दूरी बनाने की सलाह दी। इस दौरान क्षेत्रवासियों को बढ़ते साईबर अपराध व बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी सचेत किया गया।

ऑपरेशन नई किरण के तहत शनिवार को पथरी पुलिस व साईबर सैल की एक टीम थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में नशे व बढ़ते साईबर क्राइम को लेकर आमजन को जागरुक करने ग्राम चांदपुर पहुंची। जहां पुलिस ने चौपाल में उपस्थित लोगो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, साईबर अपराध, ऑनलाईन फ्राड, तथा सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक किया। इस बीच पुलिस ने क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों खासकर युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने की और प्रेरित किया,साथ ही नशा बेचने वालो की सूचना पुलिस को देने के लिए भी क्षेत्र के लोगों को जागरुक किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में आए लोगों ने पथरी पुलिस क़ो अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *