केन्द्रीय स्वास्थ्य निदेशक ने की कुंभ व्यवस्थाओं के संबंध में मेला अधिकारी से मुलाकात

dehradun Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत से आज राष्टीय रोग नियंत्रण केन्द्र, नई दिल्ली के निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने स्वास्थ्य से जुड़ी हुई कुम्भ की तैयारियों व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान निदेशक, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र, नई दिल्ली ने मेले के कुल क्षेत्र, स्नान पर्वों व सामान्य दिनों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, लैब, अस्पतालों में कुल बेडों की संख्या, आईसीयू की संख्या, वेंटीलेटरों की संख्या, मास्क, सेनेटाइजर, खाद्य सुरक्षा, आदि के बारे में मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी. रविशंकर तथा अन्य अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि हमने हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन प्रारम्भ कर दिया है तथा कुम्भ मेले से जुड़े हुये अग्रिम पक्तियों के वर्कर्स का वैक्सीनेशन भी हम जल्दी ही शुरू कर रहे हैं।
इस मौके पर अधिकारियों की जगजीतपुर में डीआरडीओ द्वारा बनाये जाने वाले 2000 बेड के कोविड हाॅस्पिटल की व्यवस्थाओं बिजली, पानी, सीवरेज, डाॅक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ, आईसीयू, फायर-पुलिस व्यवस्था, एम्बुलेंस आदि के सम्बन्ध में डीआरडीओ के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा हुई
इस अवसर पर डाॅ. एसके जैन, संयुक्त निदेशक, डाॅ. मीरा धूलिया, उप निदेशक, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र, नई दिल्ली, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके झा, मेलाधिकारी (स्वास्थ्य) कुम्भ मेला, डाॅ. अर्जुन सिंह सेंगर, उप मेलाधिकारी, किशन सिंह नेगी, दयानन्द सरस्वती, डाॅ. पंकज सिंह, नोडल अधिकारी, विशेष कार्याधिकारी महेश शर्मा, डीआरडीओ के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *