पुलिसकर्मी का नाबालिक बेटा निकला चैन स्नैचिंग की घटना का आरोपी;भेजा बाल सुधारगृह;एक अन्य की तलाश जारी

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। बीती 3 सितम्बर को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सैर पर जा रही एक महिला से हुई चैन लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक किशोर को पकड़ा। पकड़ में आया आरोपी किशोर एक पुलिसकर्मी का बेटा है। आरोपी के पास से सोने का सामान भी बरामद किया है। वहीं घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बीती 3 सितम्बर की सुबह अवधूत मण्डल आश्रम के समीप सुबह की सैर पर जा रही एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने चैन लूट ली थी। बदमाश को पकड़ने की कोशिश में बदमाश ने व्यापारी पर फायर भी किया था। उक्त घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। जिसके बाद एसएसआई राजेश बिष्ट के नेतृत्व वाली टीम ने घटना में आरोपी एक किशोर को पकड़ा। आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सोने के टुकड़े, झुमके और मोटरसाइकिल बरामद qहुई है। पकड़ा गया आरोपी पुलिसकर्मी का बेटा है और उस पर पूर्व में गंगनहर थाने में हत्या के प्रयास में 307 के दो मुकदमें दर्ज है। आरोपी को बाल सुधारगृह भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं जिसमें किसी पुलिसकर्मी या उसके किसी रिश्तेदार की भूमिका सामने आई हो, इससे पहले भी पुलिस हत्या के एक मामले में दरोगा छुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने अपराधिक घटनाओं में पुलिसकर्मियों या उनके रिश्तेदारों की भूमिका पर कहा कि अपराधी चाहे जो भी अपराधी हो,अपराध किया है तो जेल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *