मोबाईल चलाने से रोकने पर किशोर घर से भागा;लखनऊ से खोजकर लाई पुलिस

Laksar

रिपोर्ट :- गणेश वैद

हरिद्वार। नई पीढ़ी में सहनशीलता की होती जा रही कमी परिजनों के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली लक्सर क्षेत्र में सामने आया,जहा परिजनों द्वारा मोबाइल चलाने से रोकने पर एक किशोर घर से भाग गया। हालांकि काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने किशोर को लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली लक्सर क्षेत्र के खानपुर निवासी रविंद सैनी ने अपने 14 वर्षीय बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराते पुलिस को बताया कि उसका बेटा घर से ट्यूशन के लिया लक्सर आया था जहा से ट्यूशन के बाद वह बिना बताया कही चला गया जिसको काफी तालाश किया किंतु नही मिला। पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।  सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने,सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने व सोशल मीडिया पर किशोर की गुमशुदगी की सूचना शेयर करते हुए पुलिस ने आखिरकार किशोर को लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस ने किशोर से जब पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि परिवारजनों द्वारा मोबाइल चलाने की रोक टोक के चलते उसने यह कदम उठाया। आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *