बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। अंग्रेजी शराब के ठेके पर चोरी छिपे विदेशी शराब की बिक्री की सूचना पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की। मौके से 32 पेटी विदेशी ब्रांड की शराब मिली, जिसे तहसीलदार के निर्देश पर जब्त कर लिया गया। उक्त कार्यवाही से शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
रविवार शाम कांगड़ी स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर अनाधिकृत तरीके से विदेशी शराब बेचे जाने की सूचना पर तहसीलदार प्रियंका रानी ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान उक्त दुकान से विदेशी मदिरा की ऐसी 32 पेटी मिली जिनकी बिक्री पास की कोई वैध अनुमति विक्रेता दिखा नहीं पाया। इस पर आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मदन सिंह चौहान द्वारा विक्रय हेतु प्रतिबंधित कर सील कर दिया गया।
तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक हरिद्वार रमेशचन्द व आबकारी सहायक लव शर्मा प्रधान मौजूद रहे।