रुड़की/संवाददाता
विगत दिनों प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत जारी की गई 9.16 करोड की राशि में बड़ा घोटाला सामने आया है। केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए चलाई गई सम्मान निधि योजना में अमीरों ने खूब चांदी काटी और सम्मान निधि के करोड़ों रुपए डकार लिए गए। प्रदेश में 8861 आयकर दाताओं के बैंक खातों में लगभग 9.16 करोड की राशि जमा हुई हैं, जिसका खुलासा लाभार्थियों के सत्यापन में हुआ, इसके बाद सरकार ने रिकवरी की कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। बैंक खाते में वसूली की राशि न होने पर जिलाधिकारी के माध्यम से आरसी भी जारी की जाएगी।
ज्ञात रहे कि 2019 में केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत प्रदेश में इस योजना के 8.72 किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि किस्तों में जारी होती थी। लेकिन प्रदेश में 8861 आयकर दाताओं जो अपात्र लोग थे, ने भी सम्मान निधि का लाभ उठाया, जबकि योजना की शर्तो के अनुसार आयकर दाता सम्मान निधि के लिए पात्र नहीं है। प्रदेश में आयकर दाताओं ने 9.16 करोड की राशि को बिना हिचके डकार लिया। जब इस मामले की बाबत वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं आयकर एवं औद्योगिक सलाहकार ठाकुर संजय सिंह से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा कि वह इस प्रकरण को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और अपात्र लोगों को सम्मान निधि का लाभ पहुंचाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही सीएम से मांग की जाएगी कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी जांच बैठाकर कार्रवाई की जाए, जो इस तरह के कृत्य कर केंद्र व प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल/बट्टा लगाने में जुटे हुए हैं।
