मुकदमा दर्ज, पुलिस आई,आरोपी मिला,फिर नहीं किया गिरफ्तार

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। धर्मनगरी में आश्रम- अखाड़ों की आड़ और भगवे का सहारा अपराधियों के बड़े काम आ रहा है। कुछ प्रभावशाली संतों के चलते अपराधियों के हौंसले और बुलंद हैं। ऐसे में विगत सप्ताह हरियाणा पुलिस कनखल के एक प्रतिष्ठित कब्जाधारी संत के आश्रम में आई। जहां संत के निजी सचिव पर नौकरी लगवाने के नाम पर हरियाणा के एक व्यक्ति से पैसे लेने का आरोप था। पीड़ित ने पैसे लेकर भी नौकरी न लगवाने का आरोप लगाते हुए हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन में मुकदमा दर्ज कराया था।

पीड़ित ने अपने पत्र में आरोपी को आश्रम में शरण देने वाले संत पर भी सवालिया निशान लगाए थे। सूत्र बताते हैं कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस आश्रम में कई बार आई, किन्तु आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। सूत्रों के मुताबिक विगत सप्ताह कनखल के प्रतिष्ठित कब्जाधारी संत के आश्रम में हरियाणा से पुलिस आई। पुलिस को आरोपी मिल भी गया, किन्तु पुलिस ने आरोपी और संत के साथ बैठकर चाय पी और आरोपी को बिना गिरफ्तार किए चलती बनी।

आरोपी को पकड़ने आई पुलिस ने आरोपी के मिलने के बाद भी उसे क्यों गिरफ्तार नहीं किया और क्यों काफी समय आरोपी के साथ बिताया और क्यों मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उसे छोड़कर चली गई, यह बड़ा सवाल है।

सूत्र बताते हैं कि आरोपी को जिस संत ने अपना निजी सचिव बनाने के साथ शरण दे रखी है, वह प्रभावशाली है और नेता, अधिकारी उसकी चरण वंदना में लगे रहते हैं, जिस कारण से संत के प्रभाव के कारण पुलिस ने आरोपी पर अपनी कृपा बनायी और बिना गिरफ्तार किए चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *