*चर्चित जैन मंदिर चोरी में शामिल था पकड़ा गया बदमाश शेरखान।
*25 हजार के ईनाम पर दर्जनों मुकदमें है।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। बीते रविवार की रात हरिद्वार पुलिस की मंगलौर के पास फिर से बदमाशो संग मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी,जिसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस ने दो मोटरसाईकिल सवार बदमाशों का पीछा करते हुए उनकी नहर पटरी लिबब्हरेडी के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। हालांकि फायरिंग में किसी पुलिसकर्मी को कोई नुक्सान नहीं हुआ। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश शेरखान पुत्र पुन्ना निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिसकर्मी रुड़की सिविल अस्पताल ले गए, जहा उसका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोवाल सहित पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बता दें कि बीते शनिवार पुलिस ने मंगलौर के चर्चित दिगंबर जैन मंदिर में हुई लाखों की चोरी के मामले में एक अभियुक्त आरिफ को गिरफ्तार किया था। जिसने मामले में शामिल अपने दो अन्य साथियों जावेद व शेरखान के बारे में बताया था। जिन पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में दर्जनों अपराधिक मुकदमें दर्ज है। वहीं पकड़ा गए बदमाश शेरखान पर 25 हजार रूपए का ईनाम भी है। जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी हुई हैं।