गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। जौनसार बावर की संस्कृति रीति रिवाज व परंपराओं पर आधारित पहली फिल्म मैरै गांव की बाट आज हरिद्वार के पेंटागन मॉल में प्रदर्शित हुई। इसका शुभारंभ एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह ङोभाल ने किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले उत्तराखंड में गढ़वाली व कुमाउनी भाषा की काफी फिल्में बन चुकी हैं, पर जौनसार बावर की लोकभाषा में यह पहली फिल्म है, जो बड़े पर्दे पर प्रदर्शित हो रही है। फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी हैं जो कई हिंदी फिल्मों व धारावाहिकों में काम करने के साथ ही उन्होंने कई गढ़वाली, कुमाउनी फिल्मों का निर्माण किया। फिल्म में मुख्य नायक के तौर पर गढ़वाली फिल्मों के कलाकार अभिनव चौहान है।
इस अवसर पर फिल्म के प्रस्तुत कर्ता के .एस चौहान फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान, अमर सिंह, सुरेंद्र तोमर, सुनील तोमर, शमशेर सिंह, रमेश चौहान, सुनील चौहान, प्रीतम सिंह राकेश रावत, आदि उपस्थित थे फिल्म देखने के लिए पूरा हाल खचाखच भरा रहा।