बाजुहेड़ी के जंगल से आम के बाग पर वन माफिया ने चलाई आरियां, उद्यान ओर वन विभाग सवालों के घेरे में

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
अवैध रुप से कट रहे आम के बाग पर तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आम के कटे हुए पेड़ो से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त करते हुए ठेकेदार को तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
रुड़की से सटे ग्राम बाजूहेड़ी में विगत देर रात्रि अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर तहसील प्रशासन द्वारा अवैध रूप से कट रहे हैं आम के बाग पर छापेमारी की गई। प्रशासन की छापेमारी से आम का बाग काट रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वह मौके से फरार हो गए। नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर तहसील प्रशासन ने उपरोक्त कार्रवाई की है। दो दिन से इस अवैध रूप से कट रहे बाग से रुड़की प्रशासन एवं वन विभाग एवं उद्यान विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
बताते चलें की उपरोक्त बाग पिछले 2 दिनों से रात में काटा जा रहा था और 2 दिन बाद प्रशासन अज्ञात की सूचना पर जागा। इस तरह से कितने ही बाग अवैध रूप से कट चुके हैं, जिनका प्रशासन को संज्ञान भी नहीं है। साथ ही रुड़की प्रशासन, वन विभाग लकड़ी माफियाओं एवं खनन माफियाओं पर लगाम लगाने में असफल नजर आ रहा है।
वहीं रेंज अधिकारी मयंक गर्ग ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि अनुमति उद्यान विभाग की और से दी गयी थी, जबकि इस मामले का सबसे बड़ा पहलू यह है कि रम्मना वन विभाग की ओर से काटा जाता है, और उसके बाद आरा मशीन पर भी चिरान का टेक्स कटता है, अब दो दिन तक अवैध रूप से काटे गए आम के पेड़ों की चिराई जिस आरा मशीन पर हुई, उस पर वन विभाग ने कोई संज्ञान नही लिया, जो विभागीय जांच पर सवाल उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *