भारी सुरक्षा के बीच भेल कारखाने में चोरी;करीब एक करोड़ कीमत की प्लेटें उड़ा ले गए चोर;मामले की जांच में जुटी पुलिस

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। बीएचईएल के कारखाने से अज्ञात चोरों ने करीब एक करोड़ रुपए की कीमत का सामान की चोरी कर लिया। मामला सामने आने के बाद भेल प्रबन्धन की ओर से रानीपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई है। वहीं घटना के बाद से भेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक भेल के कारखाने से चोरों ने 1300 किलो वजन की करीब 300 निमोनिक प्लेट चोरी कर ली गई। भेल परिसर में सीआईएसएफ के भारी सुरक्षा घेरे के बीच चोरी की इतनी बड़ी घटना होना अपने आप में चौकाने वाली बात है। बताया जा रहा है कि अगर भेल कारखाने में सक्रिय श्रमिक यूनियनों ने चोरी की इस घटना को लेकर आवाज ना उठाई होती तो शायद मामला बाहर तक आता ही नहीं। श्रमिक यूनियनों के हो हल्ले के बाद ही भेल प्रबंधन की नींद टूटी। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं इस घटना के बाद से भेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

घटना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है,जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले में सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है,आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *