बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। पुलिस से बेखौफ घूम रहे टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर गल्ले से हजारों की नगदी चोरी कर ली। घटना ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के मुखर्जी मार्ग की है। घटना का पता चलने पर दुकान स्वामी की ओर से ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। पुलिस अब कैमरे में नजर आ रहे टप्पेबाज व उसके साथी की पहचान में जुटी है।
रविवार दोपहर योगनगरी में सक्रिय टप्पेबाजों में एक ने मुखर्जी मार्ग स्थित जय मां गंगे पूजा भंडार में घुसकर दुकान के गल्ले में पड़ी हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना के वक्त दुकान के मालिक अशोक पड़ोस में कुछ सामान लेने गए थे। टप्पेबाज की यह हरकत दुकान के बाहर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
घटना के वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दो लड़के जिनमें एक ने कंधे पर बैग टांगा हुआ है, दुकान के पास से रेकी करते हुए निकले। जैसे ही दुकान मालिक अशोक कुछ काम से पड़ोस की दुकान पर गए तभी मौका देख टप्पेबाज फिर से आया और दुकान में घुसकर नगदी उठा कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए टप्पेबाजों का पता लगाने में जुटी है।