सावधान;नजर हटते ही लैपटॉप, मोबाइल व नगदी चोरी कर भागे ई रिक्शा चालक सहित तीन गिरफ्तार

Crime Roorkee

रिपोर्ट :- गणेश वैद

हरिद्वार। नौकरी के लिए इंटरव्यू देकर लौट रहे युवक का रुड़की बस स्टैंड से बैग टपाकर भागे तीन आरोपी ई रिक्शा चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बैग में युवक का लैपटॉप, मोबाइल, नगदी सहित कीमती सामान था। आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर पुलिस ने तीनो का चालान कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक मनीष गुप्ता निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश ने कोतवाली रुड़की पुलिस को तहरीर देते बताया कि वह बीते कल अलीगढ़ से रुड़की जॉब के इंटरव्यू के लिए आया था। इंटरव्यू देने के बाद रात्रि मेे जब वह रोडवेज बस अड्डा रुड़की पर खड़ा था, इसी बीच अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने उसका एटीएम, लैपटॉप, मोबाइल और नगद 2200 रुo चोरी कर लिए। 

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी व उसके दो साथियों को मोहनपुरा से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पते रहमान पुत्र इरशाद निवासी गुलाब नगर, राजन पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम सालियर दोनों कोतवाली गंगनहर व पंकज पुत्र नरेश निवासी जहाजगढ़ इकबालपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार  बताए। जिनके कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया। तीनो आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *