हरिद्वार। बहादराबाद थाना पुलिस ने गौकशी करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पांच कुंतल मांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर गौकशी किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के ग्राम मरगूबपुर के एक मकान में छापा मारा, जहां मौ. आसिफ अपने भाईयों सादिक व साहिल के साथ अपने घेर में गौकशी करते पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से करीब 500 किग्रा गौ मांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर गौमांस को नष्ट कर दिया। पुलिस ने तीनो ंके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।