शातिर गैंग आया कब्जे में;महिला सहित तीन गिरफ्तार;नगदी बरामद

Crime Rishikesh

*पलक झपकते ही चुरा लेते थे सामान।

बद्रीविशाल ब्यूरो

ऋषिकेश। सहयात्री बन वाहनों में सवार होकर लोगों के पर्स,नगदी व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले शातिर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शिल है। चालान कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक आभा खण्डूरी पुत्री गुड्डी देवी 14 बीघा मुनि की रेती
टिहरी गढवाल ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीती 08 अप्रैल को इसकी मां गुमानीवाला से ऑटो में बैठकर अपने घर आईडीपीएल आयी थी, उनके साथ 2 अज्ञात महिला भी बैठी थी, इसी बीच उनकी मां के पर्स से 92000 रुपये चोरी कर लिये गए।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच चौकी आईडीपीएल को भेज दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चैक की। जिसके आधार पर अ0उ0नि0 मनोज रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को चिन्हित कर मुखबिर की सूचना पर कैनाल गेट के पास से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पते राकेश चौहान पुत्र राजबीर सिह, लक्ष्मी चौहान पुत्री राकेश चौहान निवासी गली न0-08 शास्त्री नगर, रूडकी व दीपक चौहान पुत्र स्व0 राजबीर निवासी हाल पता गणेशपुर आजाद नगर,थाना गंगनहर रूडकी बताए। पकड़े गए आरोपियों के पास से 80,300 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन व वाहन संख्या UK 17X 2307 टाटा नेक्सान बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *