एसएसपी की सख्ती के बाद आखिरकार शोरूम में हुई घटना में पार्षद सहित तीन और आरोपी गिरफ्तार

Crime Rishikesh

बद्रीविशाल ब्यूरो

ऋषिकेश। बीते रोज सर्वहारा नगर, काले की ढाल स्थित बुलेट शोरूम के मालिक संग हुई मारपीट व तोड़फोड़ की घटना में पुलिस ने आज क्षेत्रीय पार्षद सहित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में तीन आरोपी पुलिस ने कल पकड़े थे। जिसके बाद से क्षेत्र में माहौल काफी गरमा गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार रात शोरूम के मालिक की ओर से दी गई नामजद रिपोर्ट में घटना के आरोपी पार्षद वीरपाल व उसके साथियों कैलाश तथा सूरज जाटव की गिरफ्तारी के लिये एसएसपी दून अजय सिंह के निर्देश पर एसपी ऋषिकेश के नेतृत्व में अलग- अलग टीमें गठित कर लगातार अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही थी।

इस बीच अभियुक्तों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से गुरुद्वारा साहिब जाकर अपनी गलती की क्षमा मांगने की एक पोस्ट भी पुलिस के संज्ञान में आई थी। जिसे लेकर पुलिस ने आमजन से अपील की थी कि कृपया सभी संयम बनाये रखे।

घटना में शामिल तीनों आरोपियों वीरपाल पुत्र पन्ना लाल (पार्षद), सूरज पुत्र धर्मवीर व कैलाश पुत्र धर्मवीर निवासी सर्वहारा नगर, काले की ढाल, ऋषिकेश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *