पार्टी के बहाने ले जाकर साथियों संग की दोस्त की हत्या

Crime Haridwar

*दोस्त की गर्लफ्रेंड से नजदीकी बनी मृतक की मौत की वजह।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। महिला मित्र का अपने मित्र संग प्रेम सम्बन्ध रखना एक नौजवान को इतना अखरा कि उसने दोस्तों संग पार्टी के बहाने उसे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपियों की निशानदेही से पुलिस ने मृतक का शव भी बरामद कर लिया।

पुलिस के मुताबिक बीते 15 जनवरी को बिजेंद्र पाल निवासी काकड़ा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर ने थाना सिड़कुल में अपने पुत्र विनीत की गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि मृतक को आखिरी बार तीन युवकों संग बाईक पर जाते देखा गया।

पुलिस ने सीसीटीवी में मृतक संग देखे गए तीनों युवकों अंकुश, सचिन व जॉनी उर्फ अनंत को पुलिस ने सुभाष एंक्लेब से दबोच लिया। पूछताछ ने आरोपियों ने शराब पिलाकर उसकी हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों की निशांदेही पर कृष्णा गार्डन के पास झाड़ी से मृतक के शव व घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया। तीनों हत्यारोपियों अंकुश पुत्र सुशील (23 वर्ष) व सचिन पुत्र रामनिवास निवासी चरथावल, मुजफ्फरनगर हाल निवासी सुभाष एनक्लेव सिडकुल तथा जॉनी उर्फ अनंत पुत्र जितेंद्र (18 वर्ष) निवासी थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिव विहार कॉलोनी, सिडकुल को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

ये थी हत्या की वजह

पूछताछ में पता चला कि अंकुश और सचिन एक ही गांव के रहने वाले हैं। मृतक विनित विक्टोरिया कम्पनी में कार्य करता था। तीनों आपस में बढ़िया दोस्त थे। बताया गया कि एक दिन अंकुश का फोन बन्द होने पर उसने मृतक विनीत के फोन से अपनी महिला मित्र को फोन किया। जिससे महिला का मोबाइल नम्बर मृतक विनीत के पास आ गया। फिर धीरे धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और और दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गए। इस बात का जब अंकुश को पता चला तो उसने मृतक विनीत को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और फिर पार्टी के बहाने अपने दोस्तों संग ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *