बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। बुधवार को चिपको आंदोलन की 52 वी वर्षगांठ के अवसर पर गौरा देवी चौक स्थित गौरा देवी की प्रतिमा पर महापौर शंभू पासवान ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर महापौर शंभू पासवान ने कहा कि गौरा देवी द्वारा चलाया गया चिपको आंदोलन आज हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया हैं। उनके द्वारा वृक्षों एवं पर्यावरण को सरक्षित रखने के लिए चलाया गया यह आंदोलन वृक्षों एवं पर्यावरण के प्रति अपनत्व का भाव पैदा करने वाला है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, देवदत्त शर्मा, पार्षद राजू बिष्ट, चंदू यादव ,मोहित गुप्ता, सुजीत यादव ,संजय ध्यानी, कृष्ण मंडल, राकेश, रोहन, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।