गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के एक घर में सेंधमारी कर लाखों के आभूषण चोरी के मामले का पुलिस ने खुला करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 11 अप्रैल को आदर्श टिहरी नगर पथरी निवासी रमेश दत्त डंगवाल पुत्र वेदानंद डंगवाल ने थाना पथरी में तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर से अज्ञात चोर आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी व सीआईयू रुड़की के प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने दो आरोपियों पथरी के भट्टा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 03 सोने की अंगूठी,02 चैन, 02 मंगलसुत्र, 01 पेडल व 02 जोडी टाप्स के आलावा 15 हजार रुपए नगद बरामद किए गए।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम शुभम पुत्र सुनील निवासी सपेरा बस्ती, पथरी व इमरान पुत्र एहसान निवासी माहिग्रान रुड़की बताया। इनमें इमरान पर हरिद्वार, देहरादून व हरियाणा में 8 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।