अगर आप भी जा रहे है एटीएम तो हो जाए सावधान;एटीएम से छेड़छाड़ कर रकम निकालने वाले दो शातिर हुए गिरफ्तार

Crime Roorkee

*ऐसे देते थे घटना को अंजाम

हरिद्वार (बद्रीविशाल ब्यूरो)। एटीएम में घुसकर मशीन से छेड़छाड़ कर आमजन की रकम निकालने वाले दो शातिर बदमाशों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से लोहे की रंगीन पट्टियां, टेप व नगदी बरामद की गई। दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक कोतवाली गंगनहर पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि गौशाला तिराहा रुड़की के पास एटीएम में दो लोग मशीन से छेड़छाड़ कर चोरी का प्रयास कर रहे हैं,जिन्हे पकड़ लिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से पकड़े गए दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम (35 वर्ष) निवासी ग्राम काजीइण्डा जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी टोनीका सिटी, गाजियाबाद व आरिफ पुत्र ताहिर (35 वर्ष) निवासी ग्राम खुशाल पार्क लोनी, गाजियाबाद यूपी बताया।

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह एटीएम में जाकर मशीन के पैसे निकलने वाले स्लॉट पर डबल साइड टेप से लोहे की पट्टी चिपका देते है जिससे स्लॉट का मुँह बन्द हो जाता है। फिर जैसे कोई व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने की कोशिश करता है तो पैसा स्लॉट के मुँह पर ही अटक जाता है और फिर उसके जाने के बाद हम पट्टी को स्लॉट से हटाकर पैसा निकाल लेते हैं।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 318(4), 303(2), 62 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहा से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *