गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्र के गुमानी वाला के एक घर में घुसकर लाखों के गहने चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात व नगदी बरामद की गई।
पुलिस के मुताबिक आर्शीवाद कालोनी, गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी हरीश रावत पुत्र स्व0 बसन्त सिह रावत ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देते हुए बताया कि बीती 21 दिसंबर की रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी कर लिए गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
घटना के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को चिन्हित किया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर सोमवार शाम मामले में दो आरोपियों को श्यामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 3 लाख के जेवरात, नगदी, 2 गैस सिलेण्डर, 1 टुल्लू पम्प व अन्य सामान पुलिस ने बरामद की।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पते मनोज कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी कैनाल रोड गुमानीवाला व निखिल उनियाल उर्फ बॉबी पुत्र दिनेश उनियाल निवासी भट्टोवाला ऋषिकेश बताया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।