युवक का मुंडन कर गलियों में घुमाया,वायरल वीडियो पर 2 गिरफ्तार;अन्य की तलाश जारी

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। एक युवक के बाल काटकर गलियों में घुमाने के वायरल हुए वीडियो पर हरिद्वार पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कस्बे के गांव गाधारोना में कुछ लोगों ने सरेआम एक युवक के बाल काटकर गलियों में घूमाते हुए जूते चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। मामले में युवक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में एक्शन में आई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक मंगलौर के गाधारोना गांव निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा बीते बुधवार की दोपहर को किसी काम से लंढौरा गया था। जैसे ही वह लंढौरा के चांदनी चौक पर पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने उससे मारपीट करते हुए उसके सिर से एक साइड के बाल काट दिए और फिर जूते चप्पलों से पिटाई करते हुए लंढाैरा की गलियों में घुमाया और जान से मारने की धमकी भी दी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आसिफ, सुहेल, शाहरुख, शमीम, सत्तार, राजू, अफजाल, तमरेज व शौकीन निवासी लंढौरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनमें शौकीन व शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *