बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में नकली नोटों के साथ पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 18 हजार के नकली नोट बरामद किए गए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र के सप्तऋषि इलाके से पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह किसी दुकान पर इन्हें चलाने का प्रयास कर रहे थे, जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हे दबोच लिया, तलाशी में आरोपियों के पास से 17,700 रूपए (500 रूपए के 15 व 100 रूपए के 102 नोट) के नकली नोट बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपी युवकों ने अपने नाम गौरव पुत्र सतीश दबुआ कालोनी फरीदाबाद, हरियाणा व
प्रिंस पुत्र रविन्द्र विकास कुंज कालोनी क्रोनिका सिटी गजियाबाद यूपी बताया। पुलिस आरोपियों से अन्य जानकारी भी जुटा रही है। बहरहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।