गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। गुरुकुल के एक छात्र पर जानलेवा हमला कर भागे कार सवार बदमाशों की बीती देर रात पुलिस से मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश सहित 2 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जबकि 5 बदमाश मौके से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक गुरूकुल कांगड़ी समविवि के बी फार्मा के तृतीय वर्ष का छात्र शामली निवासी उज्जवल मलिक शनिवार शाम को जुर्स कंट्री ज्वालापुर निवासी अपने दोस्त से मिलने गया था। बताया गया कि इसी दौरान काले रंग की स्कोर्पियो कार में सवार 6-7 बदमाशों ने घेर कर उस पर जानलेवा हमला करते हुए हवा में फायरिंग की और फरार हो गये थे। घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशो की तलाश में नाकेबंदी कर दी। इसी बीच एक काले रंग की स्कोर्पियो कार आती दिखी। जिसे रोकने पर बदमाश बैरिकेड तोड़ते हुए बहादराबाद की ओर भागे। सूचना पर बहादराबाद पुलिस ने बदमाशों की कार का पीछा करते हुए उन्हें नगर पटरी पर घेर लिया। इसी बीच फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस की कार्यवाही में एक और बदमाश पकड़ा गया जबकि उनके 5 साथी भागने में कामयाब रहे।

घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित सभी आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान निष्कर्ष त्यागी उर्फ़ धुर्व पुत्र नीरज त्यागी निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप नई दिल्ली(घायल) व उदयराज पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकडखेडा मेरठ उ.प्र. के रूप में हुई। वहीं पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से दो पिस्टल ब्रद की गई है। इन्हीं के द्वारा छात्र पर हमला किया गया था। जिन पर 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके फरार साथियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।