गौकशी की सूचना पर गई पुलिस टीम को भीड़ ने घेरा;दो आरोपी महिलाएं गिरफ्तार,दो दर्जन से ज्यादा पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कार्यवाही

Crime Haridwar

गणेश वैद

हरिद्वार। गौवंश स्क्वायड व भगवानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक घर में छापा मारकर भारी मात्रा में गौवंश व उपकरण बरामद किए। मौके से दो आरोपी महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपियों को छुड़ाने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र, हरिद्वार व थाना भगवानपुर पुलिस की टीम को ग्राम सिकरोडा के मुरदारी खाता के दो घरों (नौशाद, इरशाद) में गौकशी की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उक्त घरों में छापेमारी कर 210 किलो गौवंशीय पशु मांस व 

गौकशी उपकरण बरामद किए। वहीं मौके से पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया,साथ ही गौकशी उपकरणों कुल्हाडी व छुरी आदि सामान भी मौके से बरामद किया गया। हालांकि पुलिस को देखकर दो आरोपी मुकीम व इरशाद मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस दोनों आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर चलने लगी,तभी मौके पर गांव के 30-40 लोग आ गये तथा दोनो महिलाओ की गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। 

जिसके बाद पुलिस किसी तरह दोनो आरोपी महिलाओं को कोतवाली ले आई जहा उनके खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं जांच में उपद्रव फैलाने वालों की पहचान 1.तोफीक पुत्र शफीक 2.अतीक पुत्र सफीक 3.फैजान पुत्र सफीक 4.मुर्तजा पुत्र सुल्तान 5.हसीन पुत्र शमीम 6. इसरान पुत्र रियासत 7.रिहान पुत्र रियासत 8.अनीस पुत्र सफीक 9.असलम पुत्र सुल्तान 10.शराफत उर्फ अल्लू पुत्र लियाकत 11.अनवर पुत्र इस्लाम 12.शमीम पुत्र इकबाल 13.सावन उर्फ हल्वा पुत्र इल्ताफ 14. सुभान पुत्र रियासत 15.इस्लाम पुत्र मासूम 16.रियासत पुत्र लियाकत 17.सलमान पुत्र शहीद 18.गुड्डु पुत्र शहीद 19. अजीम पुत्र शफाकत 20.खुसनसीब पत्नि अतीक 21. रेशमा पत्नि तौफीक 22. शहजादी पत्नि सनोवर 23.शमा पुत्री शफीक 24. शाहीन पत्नि जीशान 25. मोहसीना पत्नि फरमान उर्फ मुन्नी 26. रिजवाना पत्नि स्व0 गुलफाम निवासीगण ग्राम सिकरोडा के रुप में हुई,जिनके खिलाफ पुलिस सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कार्यवाही कर रही है। साथ ही फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *