गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने जा रहे यूकां कार्यकर्ताओ को पुलिस ने लिया हिरासत में

Haridwar political Politics

हरिद्वार। देश के गृह मंत्री अमित शाह आज हरिद्वार दौरे पर है। जिसको लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत उन्हें काले झंडे दिखाने निकले। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोस सदस्य राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से नाराज़ युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने के लिए गुरुवार को रानीपुर मोड़ पर एकत्रित हुए। युका नेताओ का कहना है कि जिस तरह से उनके नेता राहुल गांधी के साथ साजिश करके उनकी संसद सदस्यता रद्द की गई है उसी का विरोध जताने के लिए वे अमित शाह के हरिद्वार दौरे पर उन्हें काले झंडे दिखाने दिखाने जा रहे थे। लेकिन मोदी, धामी आज इतना डरे हुए हैं कि उन्हें विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन युवक कांग्रेस का कार्यकर्ता देश व देश का लोकतंत्र बचाने के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार है।

काले झंडे दिखाने और गिरफ्तार होने वालों में महानगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल, समर्थ गर्ग, ठाकुर रतन सिंह, गौरव चौहान आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *