व्यापारियों के समर्थन में उतरा उक्रांद, सीएम को भेजा ज्ञापन

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। 14 जनवरी मकर सक्रांति पर्व पर कुंभ के प्रथम स्नान के पर हरिद्वार के व्यापारी नेताओं के कुम्भ स्नान यात्रा का आयोजन कर हरकी पौडी पर गंगा स्नान किया पर कोविड 19 के नामजद मुकद्दमे दर्ज करने के विरोध में उत्तराखण्ड क्रांति दल ने मुख्यमंत्री को सीटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
बता दें कि मकर सक्रांति पर्व पर कुंभ के प्रथम स्नान पर हरिद्वार के समस्त व्यापारी नेताओं ने कुम्भ स्नान यात्रा का आयोजन किया था। जिसका उत्तराखण्ड क्रांति दल जिला हरिद्वार कार्यकारिणी ने समर्थन किया था।
उक्रांद के जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहाकि प्रथम स्नान पर लाखों श्रदालुओं ने हरिद्वार में हरकी पौडी पर गंगा स्नान किया, लेकिन व्यापार मंडल के शांतिपूर्वक स्नान यात्रा व स्नान करने पर साजिशन सरकार के इशारों व्यापारियों पर कोविड 19 के अंतर्गत नामजद मुकद्दमे दर्ज कर दिए गए। जबकि हरिद्वार में रोज भाजपा द्वारा धार्मिक व राजनीतिक यात्राओं का आयोजन बिना सोशल डिस्टेंस व मास्क के हो रहा हैं। बावजूद इसके उन पर कोई मुकद्मा दर्ज नहीं किया गया।
उन्होंने व्यापारियों पर कोविड 19 के अंतर्गत नामजद मुकद्दमें वापिस लेने की मांग की। ज्ञापन देनें वालों में केंद्रीय महामंत्री चैधरी ब्रजबीर सिंह, दीपक गौनियाल, रजनी सैनी, प्रदीप कुमार, संजय उपाध्याय, विकास गिरी, प्रशांत उपाध्याय, सुनील कश्यप, तरुण जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *