रुड़की/संवाददाता
जनपद हरिद्वार में रूडकी तहसील की तहसीलदार सुनैना राणा एवं उनके ड्राइवर व अर्दली की एक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। इस दुर्घटना से पूरे विभाग में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीती देर रात की बताई गयी है, जब नैनीताल से लौटते हुए नजीबाबाद के पास यह हादसा हुआ है। तहसीलदार की गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिसमें तहसीलदार समेत तीन की मौत हो गई।
एसपी देहात एसके सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तहसीलदार सुनैना राणा एटीआई नैनीताल में ट्रेनिंग करने गई थीं, जो कि शनिवार को नैनीताल से रुड़की वापस आ रही थीं। इस दौरान देर रात यूपी के नजीबाबाद के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में समा जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तहसीलदार सुनैना राणा, ड्राइवर सुंदर व अर्दली ओमपाल का शव नहर से निकाला। यह घटना तब हुई, जब वह ट्रेनिंग से वापस रुड़की लौट रही थी। इस दौरान देर रात यूपी के नजीबाबाद के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में समा जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तहसीलदार सुनैना राणा, ड्राइवर सुंदर व अर्दली ओमपाल का शव नहर से निकाला। इस घटना के बाद से विभाग में शोक व्याप्त है।
