रुड़की/संवाददाता
सुल्तानपुर चौकी क्षेत्रान्तर्गत ओसपुर गांव निवासी एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची ओर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ओसपुर गांव निवासी ओमसिंह चौहान (35) राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत था और पिछले काफी समय से लोन तथा विधवाओं को आर्थिक सहायता दिलाने, छात्रवृत्ति आदि कार्य करता था। जिसके चलते पीड़ित के साथ पैसो के लेनदेन का भी मामला चला आ रहा था। गत रात्रि बाइक से ओम सिंह सुल्तानपुर से अपने गांव लौट रहा था। तभी गांव के निकट पहुँचते ही अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही ओम सिंह ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे ओर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला लेनदेन के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
