बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के रोड शो में शामिल एक थार गाड़ी ने महिला को कुचला दिया। पीड़ित महिला सड़क किनारे तड़पती रही और रोड शो का काफिला आगे निकल गया। वहीं एक सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिवालिक नगर पालिका से बीजेपी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे। भाजपा कार्यकर्ताओ की गाड़ियों का काफिला टिहरी विस्थापित कॉलोनी पहुंचा तो सड़क किनारे खड़ी एक महिला के पैर को थार गाड़ी ने कुचल दिया।
रोड शो की धुन में मस्त थार चालक बीजेपी नेता ने महिला को न तो उठाना मुनासिब नहीं समझा और न ही अस्पताल पहुंचाया। बाद में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंची महिला ने घटना के बारे में आपबीती को बताया।
पीड़ित महिला का कहना है कि वह भाजपा की समर्थक हैं लेकिन जब भाजपा का काफिला निकल रहा था तभी एक थार गाड़ी उसके पैरो को कुचलते हुए निकल गई,लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।