चाय के पैसे मांगने पर कार सवार युवकों ने की महिला से बदसलूकी;मामला दर्ज

Crime social uttarakhand

मेहनत कर परिवार का पेट पालने वाली एक चाय की ठेली लगाने वाली महिला से कार सवार कुछ रईसजादों ने बदतमीजी कर दी। इतना ही नहीं युवकों ने महिला के सामने अपने कपड़े उतार दिए और दुकान का सामान फेंक दिया। जाते समय गोली मारने की धमकी भी दे गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना हल्‍द्वानी की है।

मिली जानकारी के मुताबिक हल्‍द्वानी के रामपुर हाईवे पर डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर चाय का ठेला लगाने वाली एक महिला के पास बीते बुधवार रात कुछ कार सवार युवक आकर रुके। युवकों ने चाय पी और बिना पैसे दिए जाने लगे। महिला का आरोप है कि चाय के पैसे मांगने पर युवकों ने उसके साथ बदसलूकी की। युवकों ने पहले अपने कपड़े उतारे और फिर उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। जाते जाते युवकों ने उसे कल आकर गोली मारने की धमकी भी दी। उक्त घटना अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस मेे शिकायत दर्ज कराई। बताया ये भी जा रहा है कि युवकों ने शराब पी रखी थी।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला ने थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। आरोपितों पर लूट,मारपीट,गालीगलौज व धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *