बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने समुदाय विशेष के एक युवक पर दुष्कर्म व हत्या की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते मंगलवार महिला ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी जान पहचान साहिल निवासी शान्ति नगर गली न0-01 बनखण्डी थाना ऋषिकेश से हुई थी। एक दिन साहिल ने उसको धोखे से नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इस बात का विरोध जताया तो उसने उसे मुंह बंद रखने की बात कही। आरोप है कि साहिल द्वारा लगातार उस पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया गया, बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।