दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
कलियर पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर गलत प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सैमसंग का मोबाइल भी बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार इमली खेड़ा गांव निवासी पवन ने चौकी पर तहरीर देकर बताया कि किसी आदेश गौतम नामक युवक, जो रुड़की का रहने वाला है, के द्वारा फेसबुक पर देवी-देवताओं के खिलाफ झूठी व भ्रामक तथा अभद्र टिप्पणी कर समाज से करोना जैसी आपदा के समय वैमनस्य पैदाकर आमजन में भय का माहौल व झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। पवन कुमार की तहरीर पर इमलीखेड़ा चौकी इंचार्ज अजय शाह द्वारा धारा 153ए, 295ए, 505 व 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में आदेश गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व सीओ रूरकी के नेतृत्व में दरोगा अजय शाह व पुलिस टीम ने 30 मार्च को मय मोबाइल के साथ गांव से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस युवक के अन्य अपराध को भी खंगाल रही है।
